November 24, 2024

रामायण सुनना छोड़ कर जब मरीज की जान बचाने दौड़ पड़े विधायक और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर

कोरबा 8 मार्च। छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री व रामपुर विधायक ननकीराम कंवर रविवार केे दिन रामपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे में थे जहां उन्होंने सुबह ग्राम पहंदा मे कबीर पंथ के लोगों द्वारा चौका आरती कार्यक्रम में सम्मिलित हुए उसके पश्चात ग्राम करूंमौहा में सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन कर चुहिया में भी भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद ग्राम उरगा में रामायण का कार्यक्रम हो रहा था वहां बतौर अतिथि ननकीराम कंवर उपस्थित होकर रामायण सुन रहे थे। उसी समय एक ग्रामीण की चीखने की आवाज आई बाहर जाकर देखा गया तो एक व्यक्ति का गर्दन गलती से कट गया था। काफी खून बह रहा था लेकिन ग्रामीण का दर्द ननकीराम कंवर से सहा नहीं गया और उस ग्रामीण की जान बचाने के लिए स्वयं रामपुर विधायक व पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने जख्मी ग्रामीण को अपने निजी वाहन मे बैठाकर जिला चिकित्सालय कोरबा लेकर आ गये और उन्हें भर्ती कराकर चिकित्सकों को बेहतर इलाज शीघ्र से शीघ्र करने के लिये निर्देश दिये । ननकीराम कंवर को ऐसे ही जनता के बीच में गरीबों का मसीहा नहीं कहा जाता निश्चित तौर पर ननकीराम कंवर पहले समाज सेवक के रूप में जाने जाते हैं बाद में उनकी गिनती राजनेता के तौर पर होती है उनकी ईमानदारी व वास्तविकता जन जन के दिल में बसा हुआ है।

Spread the word