December 24, 2024

सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों के लिए 25-25 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत

कोरबा 8 मार्च। जिला प्रशासन ने विभिन्न सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को सहायता देने के लिए 25-25 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की है। तहसील कोरबा अंतर्गत पोड़ीबहार निवासी नरेन्द्र यादव, पिता स्वर्गीय चैतराम यादव की मृत्यु सड़क दुर्घटना में पांच सितम्बर 2020 को हो गई थी। उक्त मृतक के परिवार के निकटतम सदस्य पत्नी श्रीमती लक्ष्मी यादव, पति स्वर्गीय नरेन्द्र यादव के लिए 25 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार तहसील कोरबा अंतर्गत चारपारा कोहड़िया निवासी दिलीप कुमार, पिता दर्शन सिंह पटेल की सड़क दुर्घटना में सात नवम्बर 2017 को मृत्यु हो गई थी। मृतक के परिवार के निकटतम सदस्य उनके पिता दर्शन सिंह पिता बोधीराम पटेल के लिए 25 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोरबा श्री सुनील नायक ने बताया कि तहसीलदार कोरबा एवं अतिरिक्त तहसीलदार बरपाली ने उक्त सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों का पटवारी प्रतिवेदन, पंचनामा, पुलिस में दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट, अकाल एवं आकस्मिक मृत्यु सूचना पंजी, अंतिम जांच-निष्कर्ष प्रतिवेदन, मृत्यु प्रमाण पत्र, नजरी-नक्शा एवं शपथ पूर्वक बयान संलग्न करते हुए परिवार के सदस्य को सहायता राशि स्वीकृति की अनुशंसा किया था। राज्य शासन द्वारा सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्तियों एवं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश के तहत मृतकों के परिवार के लिए सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

Spread the word