December 23, 2024

तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आकर दो बहनों की मौत, भी की हालत गंभीर

कोरबा 8 मार्च। जिले के उरगा थाना क्षेत्र के कुदुरमाल के पास सोमवार को ट्रेलर की चपेट में आने से दो बहनों की घटना स्थल पर मौत हो गई. जबकि भाई जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.

जानकारी के मुताबिक शारदा विहार निवासी 30 वर्षीय तुलेश्वरी साहू, 15 वर्षीय छोटी बहन छाया साहू और बड़े भाई राजेश्वर शारदा विहार के साथ बाइक में सवार होकर जांजगीर के शिवरीनारायण जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.

इस हादसे में तुलेश्वरी साहू और छाया साहू की मौके पर मौत हो गई. वही घायल राजेश्वर को 112 की मदद से कोरबा जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही उरगा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है.

Spread the word