December 23, 2024

स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं संरक्षा के प्रति सजगता हमारा दायित्वः बंजारा

कोरबा 10 मार्च। डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह डीएसपीएम में सप्ताह भर चलने वाले राष्ट्रीय संरक्षा दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अभियंता एसके बंजारा ने किया। उन्होंने कहा कि संयंत्र एवं आवासों में स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं संरक्षा के प्रति सजग रहना हमारा नैतिक दायित्व है। कार्य के समय सुरक्षा के सभी उपकरणों का उपयोग करते हुये सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए। शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त करने सुरक्षा के साथ उत्पादन पर ध्यान देना चाहिए।

डीएसपीएम विद्युत संयंत्र में आयोजित राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह के अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता एच के गुप्ता ने अध्यक्षता की। अतिरिक्त मुख्य अभियंता अंजना कुजुर व स्नेहलता एक्का विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों को सुरक्षा शपथ दिलाया गया। मुख्य अभियंता बंजारा ने अपने उद्बोधन में दुर्घटना से देश समृद्धि में उत्पन्न अवरोध के संबंध में बताया। इस अवसर पर कारखाना प्रबंधक गुप्ता ने कहा कि दुर्घटना से परिवार व संयंत्र प्रभावित होता है, इसलिए हम सुरक्षा नितियों को अपनाकर कार्य करें। इस अवसर पर स्नेह लता एक्का व कुजुर ने सुरक्षा के संबंध में अपने विचार रखे। वरिष्ठ कल्याण अधिकारी, एसपी बारले ने कारखाना अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार सुरक्षा मापदंडों को अपना कर जागरूक रहते हुये कार्य करने कहा। देवेश दुबे ने रसायनों के उपयोग करते समय सुरक्षा व सावधानियों पर प्रकाश डाला। अतिरिक्त मुख्य अभियंता कुजर ने सप्ताह भर आयोजित होने वाली कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए सभी की सहभागिता के लिए कहा। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन अधीक्षण अभियंता संरक्षा आरपी टंडन व संचालन सुमन सोमानी ने किया। कार्यक्रम को सफ ल बनाने में ललीता खलखो, शैलेष गुप्ता का सहयोग सराहनीय रहा।

Spread the word