December 24, 2024

कोरोना: छत्तीसगढ़ में 450 और कोरबा में 26 नए मरीजों की पहचान

रायपुर 10 मार्च 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना अब खतरनाक हो गया है। तीन दिन में प्रदेश में 1000 से ज्यादा मरीज मिले हैं। प्रदेश में कल जहां 400 के करीब मरीज मिले थे, आज ये आंकड़ा 450 के पार पहुंच गया। प्रदेश में आज 456 नये मरीज मिले हैं। वहीं सिर्फ 93 मरीज ही कोरोना से जंग जीते हैं। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 3345 पहुंच गया है। जबकि कोरोना से आज आठ लोगों की मौत हुई है। कोरबा में बुधवार को 26 कोरो कोरोनामरीज मिले हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार रायपुर के अलावे अब दुर्ग में भी कोरोना की रफ्तार बेहद खौफनाक तरीके से बढ़ी है। रायपुर में आज जहां 135 नये मरीज मिले हैं, तो वहीं दुर्ग में 102 नये केस आये हैं। राजनांदगांव में 13 नये मरीज आये हैं, वहीं बलौदाबाजार में 13, बिलासपुर में 31, कोरबा में 26, सरगुजा में 34, कोरिया में 17, सूरजपुर में 35, जशपुर में 20 नये मरीज मिले हैं। हालांकि 6 जिले ऐसे भी हैं, जहां आज एक भी मरीज नहीं मिले हैं।

मौत के आंकड़ों को अगर देखें तो रायपुर में आज 2, जांजगीर में भी 2 लोगों की मौत हुई है। वहीं बलौदाबाजार, रायगढ़, बस्तर, कांकेर में 1-1 मौत हुई है।

Spread the word