July 7, 2024

गणवेश बदलाव के बजाए शिक्षा के गुणवत्ता पर ध्यान दें प्रशासन

कोरबा 11 मार्च। नगर में संचालित शासकीय उच्चातर माध्यमिक विद्यालय नवाचार शिक्षा सत्र 2020-21 के तहत छात्र-छात्राओं के पालकों की एक बैठक विद्यालय के प्राचार्य कुजूर की उपस्थिति में हुई।

बैठक में नए शिक्षा सत्र नवाचार को लेकर चर्चा कि गई। चर्चा के दौरान विद्यालय प्राचार्य ने उपस्थित पालकों, माताओं को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा नवाचार में बदलाव किए जाने के लिए आने वाले सत्र जुलाई 2021-22 से छात्र छात्राओं के गणवेश बदले जाने की जानकारी दी गई। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा के क्षेत्र मे बदलाव लाने को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा यह निर्णय लिया गया है। बैठक में छात्र-छात्राओं के दिनचर्या व उनके उपस्थिति को लेकर पालकों के समक्ष बात रखी गई। छात्र-छात्राओं के विद्यालय में उपस्थिति 25 से 30 प्रतिशत हो रही, जिसके लिए प्राचार्य ने पालकों को जिम्मेदारी ठहराया। बैठक में उपस्थित पालकों ने गणवेश बदलाव को लेकर नाराजगी जताते हुए गणवेश बदलाव पर आपत्ति की। पालकों ने कहा कि गणवेश बदलाव के बजाए शिक्षा के गुणवत्ता पर प्रशासन को ध्यान देनी चाहिए। प्रशासन शिक्षा गुणवत्ता को छोड़ गणवेश बदलाव पर ज्यादा जोर दे रही है, जो समझ से परे है। विघालय मे कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक लगभग 700 छात्र छात्राओं की दर्ज संख्या है और उपस्थिति 100 से 150 बच्चे विद्यालय पहुंच रहे हैं, यह विद्यालय प्रबंधन की असफलता है। बच्चों की उपस्थिति को लेकर प्रशासन को चिंता नहीं है। बैठक कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। बैठक में शिक्षा समिति अध्यक्ष एपालक माताएं व शिक्षक उपस्थित रहे ।

Spread the word