December 23, 2024

शिक्षकों की मांग जायज, आंदोलन को हमारा समर्थन:कौशिक

रायपुर 12 मार्च। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सहायक शिक्षकों के आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा है कि आखिरकार क्या वजह है कि बड़ी संख्या में पूरे प्रदेश से सहायक शिक्षक अपनी मांगों को लेकर रायपुर में प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग जायज है जिस पर प्रदेश की सरकार को संवेदनशीलता से निर्णय लेना चाहिए लेकिन यह सरकार कोई फैसले लेने के बजाय केवल सत्ता के आनंद में मस्त है। दिखावा, छलावा इस सरकार के सूत्रवाक्य बन गए हैं जिसे प्रदेश की जनता भलीभांति समझ रही है।

नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने कहा कि वेतन की असमानता व पदोन्नति सहित अन्य मसलों पर आंदोलनरत सहायक शिक्षक अपने मांगों को लेकर विरोध दर्ज करा रहे हैं। प्रदेश की सरकार को मानवीय आधार पर सहायक शिक्षकों के हित में अतिशीघ्र निर्णय लेना चाहिए।

Spread the word