December 29, 2024

एसईसीएल कर्मी की संदिग्ध मौत

कोरबा 13 मार्च। कदमहाखार क्षेत्र में 50 वर्षीय देवेंद्र काकडे का शव मिला है। मृतक साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कोरबा क्षेत्र के अंतर्गत उप परियोजना सुराकछार में सुरक्षाकर्मी था और कोरबा के शहीद भगत सिंह कालोनी में निवासरत था।

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना के अंतर्गत मानिकपुर पुलिस चौकी ने संदिग्ध मौत के मामले में मर्ग कायम किया है। चौकी प्रभारी अशोक पांडे ने बताया कि काकड़े मिर्गी की बीमारी से पीड़ित था। यह भी बताया गया कि शराब का शौक भी वह करता था। कदमहाखार क्षेत्र में उसकी मौत की जानकारी आज सुबह हुई। शव मिलने की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा किया। इस मामले में मर्ग कायम करने के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Spread the word