December 23, 2024

जंगल में जुआरी कर रहे मंगल, लग रहा लाखों का दांव

न्यूज एक्शन। शहर के साथ ही दीगर जिले के जुआरियों को ठेके पर सुरक्षित मकान, फॅार्म हाऊस में जुआ खिलाने वाले फड़ ठेकेदारों ने अपना ठिकाना बदल दिया है। पुलिस की सख्ती के जुआ फड़ ठेकेदारों के लिए जंगल सुरक्षित अड्डा बन गया है। शहर के नामी जुआरी भी अब जंगल में जुआ फड़ चला रहे हैं ताकि पुलिस को इसकी भनक न लगे। औद्योगिक नगरी कोरबा के जंगल हमेशा से जुआरियों का सुरक्षित अड्डा बना रहा है। हालांकि कई बार यह सुरक्षित अड्डा भी जुआरियों को बचा नहीं पाया है, लेकिन अधिकांश मामलों में जंगल में जुआ अन्य स्थानों से सुरक्षित माना जाता रहा है। यही वजह है कि अब जुआरियों ने पुन: जंगल में मंगल करना शुरू कर दिया है। खासकर शहर से लगे जंगलों में जुआरी सक्रिय हैं। पुलिस द्वारा ऐसे जुआरियों पर कार्रवाई तो देखने को मिल रही है। मगर बड़ी मछलियां अब भी पकड़ में नहीं आई है। अब देखने वाली बात होगी कि जंगल में मंगल करने वाले जुआरियों को पकडऩे पुलिस क्या योजना बनाती है।

Spread the word