December 24, 2024

टैंकर चालक से मारपीट, ड्राइवरों ने दिया धरना

कोरबा 14 मार्च। दर्री थाना अंतर्गत गोपालपुर स्थित इंडियन आयल कारपोरेशन में चल रही टैंकरों के ड्राइवरों ने धरना पर बैठ गए हैं। उनका आरोप है कि टैंकर चालक को मारपीट कर उनके साथ मोबाइल की लूट हुई है। फैक्ट्री से निकलने वाली टैंकर लावा फ्यूल जशपुर मनोरा के लिए निकली थी।

टैंकर चालक संजय ने बताया कि लावा फ्यूल जशपुर मनोरा के पेट्रोल पंप में सात आठ व्यक्तियों के द्वारा टैंकर ड्राइवर हरि मंगल सिंह के साथ मारपीट और लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। टैंकर पेट्रोल टंकी मे ही खड़ा है। जहां से टैंकर चालक हरि मंगल सिंह गायब है। चालकों का कहना है। कि हरि मंगल सिंह के साथ अनहोनी घटना घट सकती है।

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि पुलिस प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करते हुए हरि मंगल सिंह को सामने लाया जाए और अज्ञात आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। सभी टैंकर चालक दहशत में है। टैंकर चालकों का कहना है। कि जब तक हरि मंगल सिंह सामने नहीं आयेगा तब तक फैक्ट्री से कोई भी टैंकर का चालन प्रचालन नहीं होगा। बहरहाल मामले की शिकायत पुलिस में किया गया है।

Spread the word