November 22, 2024

दीपका कोयला खदान में हैवी ब्लास्टिंग से छत का सेफ्टीवॉल गिरा

कोरबा 14 मार्च। एसईसीएल की खदानों में हैवी ब्लास्टिक से आए दिन मकानों में दरार आने की शिकायतें होती हैं। अब छत का सेफ्टीवॉल भी गिरने लगा है। शनिवार को शांतिनगर निवासी प्रीतम राठौर के मकान के छत पर बना सेफ्टीवॉल टूटकर गिर गया। इसके पहले उसी हिस्से में दरार आई थी। रात में हुई घटना से बगल में रहने वाले बजरंग राठौर का सिंटेक्स, पाइप व बाउंड्रीवॉल भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

मलगांव, हरदीबाजार, अमगांव, सुवाभोड़ी व रेकी एसईसीएल की दीपका खदान से सिर्फ 300 मीटर दूर हैं। इस खदान में कोयला उत्खनन के लिए प्रबंधन द्वारा हर दिन 10 से 12 बार ब्लास्टिंग की जाती है। इसके कारण क्षेत्र में आए दिन बोर धंसकने, मकान में दरार आने, कुआं धंसने की घटना सामान्य हो गई है। प्रभावित ग्रामीण इस समस्याओं से जिला प्रशासन, एसईसीएल प्रबंधन से शिकायत भी करते हैं, लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं हो रही है। पीड़ित परिवार ने एसईसीएल प्रबंधन से शिकायत करने की बात कही है।

Spread the word