December 23, 2024

सूने मकान में चोरों ने बोला धावा, लाखों के स्वर्णाभूषण किए पार

न्यूज एक्शन। बालको थाना क्षेत्र में चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देकर आरोपी पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। लेकिन पुलिस चोरी के मामलों को सुलझाने में नाकाम साबित हो रही है। एक बार फिर चोरों ने क्षेत्र के एक सूने मकान को निशाना बनाकर लाखों के जेवरात की चोरी कर ली है। मामले की रिपोर्ट बालको थाना में दर्ज कराई गई है।
बालको थाना अंतर्गत पाड़ीमार भदरापारा निवासी रूपाली शर्मा पति संतोष शर्मा 40 वर्ष बीटीएस स्कूल में शिक्षिका है। विगत 5 मई को रूपाली शर्मा सपरिवार शादी समारोह में शामिल होने बिलासपुर आ गई थी। जिसके बाद वे देवी दर्शन के लिए डोंगरगढ़ चले गए। इस बीच 9 मई को रूपाली शर्मा का छोटा भाई पाड़ीमार भदरापारा स्थित रूपाली शर्मा के घर पहुंचा, जहां उसने देखा कि मकान का दरवाजा खुला हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है। तत्काल उसने इसकी सूचना बहन रूपाली शर्मा को दी। इसके बाद रूपाली शर्मा घर पहुंची और उसने चोरी से गए सामानों की पड़ताल की। जिसमें पता चला कि चोरों ने मकान से एक सोने की चैन, एक सोने की चमन कली, तीन मंगलसूत्र, 20 चांदी की पॉयल, 4 चांदी की पाजेर, चांदी की पैरी, कर्धन, चार चॉबी गुच्छा, 6 चांदी का कड़ा, 3 बाजू बंध, 4 बिछिया, 10 सोने के सिक्के, 3 पेन ड्राइव व 5 हाथी घड़ी सहित लाखों का सामान पार कर दिया है। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनकी पतासाजी प्रारंभ कर दी है।

Spread the word