December 23, 2024

बालको हादसा: घायल ठेका कर्मी की हुई मौत

कोरबा 16 मार्च। बालको के 540 मेगावाट पावर प्लांट में 13 मार्च को हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए ठेका कर्मी की एन के एच अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।

ज्ञात हो कि 540 मेगावाट पावर प्लांट में पावरमेक प्रोजेक्ट लिमिटेड नामक ठेका कंपनी मेंटेनेंस का कार्य करती है। पावरमेक के कार्यों में पेटी ठेकेदार एम इंटरप्राइजेस के अधीन कार्यरत रूमगरा निवासी राजेश कर्ष 27 वर्ष कार्य के दौरान अचानक चिमनी के पंखे (आईडी फैन ) की चपेट में आकर काफी बुरी तरह जख्मी हो गया था। उसे बालको के विभागीय अस्पताल ले जाया गया जहां गंभीर हालत को देख प्रारम्भिक उपचार बाद न्यू कोरबा हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। यहां 15-16 मार्च की रात करीब 1 बजे राजेश की सांस थम गई।

Spread the word