September 19, 2024

बाइक चलाते मिले किशोर यातायात पुलिस ने की कार्रवाई

कोरबा 16 मार्च। यातायात पुलिस ने शहर में तीन सवारी और नाबालिग वाहन चालकों पर शिकंजा कसा। सीएसईबी चौक पर 10 नाबालिग वाहन चालक और 15 तीन सवारी चलने वाले चालकों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही की। नाबालिग चालको के मामले में पुलिस ने उनके पलको को मौके पर बुलवाया और भविष्य में नाबालिग को वाहन न देने की समझाइश देकर उनका चालान किया गया।

मालूम हो कि जिले में इन दिनों तीन सवारी और नाबालिग वाहन चालक कुछ ज्यादा ही दिख रहे थे। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देश पर यातायात प्रभारी पौरुष पुर्रे ने अपनी टीम के साथ सीएसईबी चौक पर कार्यवाही की। यहां पकड़े गए नाबालिग वाहन चालक छूटने के लिए चालक कई तरह के बहाने बनाते नजर आए। लेकिन पुलिस के सामने उनकी एक न चली। पुलिस ने मौके पर चालकों के पेरेंट्स को बुलाया और समझाइश देकर 500-500 का जुर्माना किया। यातायात प्रभारी ने बताया कि संसोधित मोटरयान अधिनियम के तहत नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर उनके पेरेंट्स को 25 हजार जुर्माने का प्रावधान किया गया है। साथ ही तीन साल कैद का भी प्रावधान है। आज की कार्यवाही में समझाइश स्वरूप 500 का जुर्माना किया गया है। भविष्य में सुधार नही आने पर मामला कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Spread the word