December 23, 2024

पाम माल में बार के बाउंसर ने कार से उतार कर दो युवकों को पीटा

कोरबा 17 मार्च। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पाम माल में रविवार की रात बाउंसर ने कार से उतार कर दो युवकों को पीटा। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।

सीएसईबी चौकी के एएसआई भागीरथी चौधरी ने बताया कि बजरंग ट्रेडर्स मुडापार रोड में अकाउंटेंट का काम करने वाला प्रांशु सिंह रविवार की रात 8:30 बजे अपने साथियों के पाम मॉल में ओएनसी क्लब (बार) गया था। यहां से रात 10:30 बजे बाहर जाने निकले। पाम मॉल के पार्किंग में खड़ी कार में वह अपने दोस्त विशाल के साथ सवार हुआ। पार्किंग बैरियर के पास पहुंचने पर वहां बॉउंसर और कर्मी बाहर निकले और गाली गलौज के साथ धमकी देते हुए प्रांशु को कार से बाहर निकाल कर पीटा। विशाल को भी थप्पड़ मारा। दोनों ने इसकी सूचना सीएसईबी पुलिस चौकी में दर्ज कराई है।

Spread the word