December 23, 2024

बढ़े हुए दर से गैस सिलेंडर का पैसा पाने प्रबंधन पर बनाया दबाव

कोरबा 18 मार्च। गैस सिलेंडर के कीमत बढ़ने से कोयला कामगार भी प्रभावित हो रहे हैं। अब तक उन्हें 610 रुपए प्रत्येक सिलेंडर के हिसाब से पैसे मिल रहे थे अब गैसे सिलेंडर के कीमत में बढ़ोत्तरी होने से पैसे नहीं मिल रहे हैं। एसकेएमएस ने प्रबंधन पर दबाव बनाया है कि बढ़े हुए दर पर उन्हें पैसा दिया जाए। ज्ञातव्य है कि एसईसीएल कोरबा पूर्व के कोयला कामगारों को प्रत्येक माह कोयला दिया जा रहा था।

कोयला बंद होने के बाद गैस सिलेंडर देने की बात कही गई थी और प्रत्येक कामगारों को गैस सिलेंडर के साथ-साथ पैसे भी वापस मिल रहे थे। सब्सिडी काटने के बाद खातों में पैसे वापस कर दिए जाते थे लेकिन अचानक गैस सिलेंडर के दरों में बढ़ोत्तरी होने से 250 रुपए का नुकसान कोयला कामगारों को हो रहा है। एसकेएमएस के महामंत्री दीपेश मिश्रा, अध्यक्ष धर्मा राव, कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष सिंह, मनीष सिंह, एमपी सिंह, कमर बख्श, राजू श्रीवास्तव, एस के प्रसाद, भागवत सिंह, सुबोध सागर, राजेश पांडेय, एन के साव ने बैठक लेते हुए निर्णय लिया कि गैस सिलेंडर का पैसा पाने के लिए प्रबंधन पर दबाव बनाया जाए। अधिकारियों से गैस सिलेंडर का पैसा वापसी के लिए मुलाकात भी की गई है। प्रबंधन का कहना है कि गैस सिलेंडर के पैसे वापस कर दिए जाएंगे लेकिन एसकेएमएस के सुभाष सिंह का कहना है कि प्रबंधन ने आश्वासन जरूर दिया है लेकिन पैसे की वापसी होगी तभी माना जाएगा। जब तक खातों में पैसे नहीं आ जाते हैं, इसके लिए दबाव बनाया जाता रहेगा।

Spread the word