December 23, 2024

कोरोना का कहर जारी, छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 1066 मरीज, 4 की हुई मृत्यु, कोरबा में आज 17 पेशेन्ट मिले

रायपुर 18 मार्च। कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में आज 1066 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. और 286 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है. वही 4 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है. बता दें कि अब राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 3,10,838 है।

छत्तीसगढ़ में आज रात 09.00 बजे तक 1066 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 310 रायपुर जिले से हैं।  प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों में लगातार वृद्धि हो रही है। बहुत दिनों बाद संक्रमित मरीजों के आंकड़े हजार पार हुए हैं।

राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 281, राजनांदगांव 59, बालोद 8, बेमेतरा 17, कबीरधाम 7, रायपुर 310, धमतरी 33, बलौदाबाजार 8, महासमुंद 22, गरियाबंद 1, बिलासपुर 77, रायगढ़ 10, कोरबा 17, जांजगीर-चांपा 31, मुंगेली 6, जीपीएम 0, सरगुजा 60, कोरिया 37, सूरजपुर 30, बलरामपुर 15, जशपुर 19, बस्तर 8, कोंडागांव 4, दंतेवाड़ा 2, सुकमा 0, कांकेर 3, नारायणपुर 1, बीजापुर 0 अन्य राज्य 0 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं

Spread the word