December 24, 2024

आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश संग़ठन मंत्री प्रफुल्ल बैस रहे कोरबा प्रवास पर

कोरबा 20 मार्च. नार्थ जोन प्रभारी और प्रदेश उपाध्यक्ष श्री भानूप्रकाश चन्द्रा ने बताया कि आम आदमी पार्टी छतीसगढ़ 2021संघटन निर्माण वर्ष मना रही. इसी को लेकर कोरबा में संघटन विस्तार को लेकर चर्चा हुई अभी तक के किये काम का अवलोकन किया गया.

जिला अध्यक्ष सत्येंद्र यादव ने बताया होली बाद पोस्टर अभियान होने वाला है जिससे संघटन निर्माण होगा आप के कार्यकर्ता एक गली में जाके पोस्टर चपकाएँगे और पार्टी की विचारधारा पहुचायेंगे. जिला मीडिया प्रभारी मुशाहिद रज़ा ने बताया कि आज आम आदमी पार्टी जिला कोरबा के समस्त कार्यकर्ताओं ने पुनः सर्वसम्मति से कोरबा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र यादव के कार्यकाल को और बढ़ाने का पस्ताव पारित किया.

इस कार्यक्रम में प्रदेश संघटन मंत्री श्री प्रफुल बैस मुख्य अतिथि थे. नार्थ ज़ोन प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्री भानु प्रकाश चंद्रा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र यादव जिला सचिव अमर दास मीडिया प्रभारी मुशाहिद रज़ा नरेश वासु ललित महिलांगे ताहर कुरेशी गौरव यादव आनंद सिंह इब्राहिम खान मनीष राजवाड़े घुरुन मरकाम मनोज राज उमा शंकर पटेल। कन्हैयालाल राठौर संभु रमजान खान राम लाल मरकाम प्रेम सागर मरकाम अधिक मात्रा में कार्यकर्ताओं उपस्थित थे.

Spread the word