December 23, 2024

अधूरे निर्माण कार्यों को मार्च माह के अंत तक हर हाल में पूर्ण कराये जाएं: कुंदन कुमार

कोरबा 21 मार्च। जिले की ग्राम पंचायतों मे वर्ष 2017- 18 एवं उसके पूर्व के लंबित अधूरे निर्माण कार्यो को मार्च माह के अंत तक हर हाल में पूर्ण कराये जाये। निर्माण कार्यो को पूर्ण कराने में सरपंच सचिव द्वारा सक्रियता से रुचि ली जाये। निश्चित समय अवधि में कार्य पूर्ण न कराये जाने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे।‘‘ यह निर्देश श्री कुंदन कुमार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा ने शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक में अनुविभागीय अधिकारी ग्रा.या.से.वि. सब इंजीनियर ग्रा. या. से. वि. मुख्य कार्यपालन अधिकारी सर्व जनपद पंचायत, सरपंच सचिव को दिये। बैठक में अनुपस्थित सात सचिवों को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।

श्री कुमार ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के लंबित कार्यों की समीक्षा करते हुए श्री अशोक देवांगन कार्यपालन अभियंता ग्रा.या.से.वि. को निर्देश दिये कि अधूरे निर्माण कार्यो को योजनाबद्ध तरीके से तीव्र गति से पूर्ण करायें तथा कार्यो के दैनिक प्रगति रिपोर्ट से उन्हें अवगत कराये। सी. ई. ओ. ने बी. आर. जी. एफ., सर्व शिक्षा अभियान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) स्वच्छ भारत मिशन, महात्मा गांधी नरेगा, मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना, के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, आंगनबाड़ी भवन, आवास निर्माण, प्राथमिक शाला भवन, मुक्तिधाम, सड़क नाली आदि निर्माण कार्यो को लक्ष्य निर्धारित करके पूर्ण किया जाये। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य जो निरस्त करने योग्य है उन्हें निरस्त किया जाये।

सी. ई. ओ. ने वसूली प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया कि ऐसे कार्य जिनमे सरपंच, सचिव द्वारा राशि गबन की गई है, उनके विरुद्ध राजस्व वसूली प्रकरण तैयार करके वसूली कार्यवाही तेज की जाये। वसूली नहीं होने पर संबंधितो के विरुद्ध पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि ऐसी ग्राम पंचायते जहां पर निश्चित समय सीमा मे निर्माण कार्य पूर्ण किये जा रहे है वहां पर मूल्यांकन एवं भुगतान की प्रक्रिया में विलंब न किया जाये। विलंब होने पर संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा एवं करतला में अधूरे निर्माण कार्य ज्यादा होने पर एस. डी. ओ. आर. ई. एस. सी.ई.ओ. जनपद पंचायत को निर्माण कार्य निश्चित समय सीमा में पूर्ण कराने की हिदायत दी। उन्होंने निर्देश दिये कि कोविड-19 को दृष्टिगत करते हुए ग्राम पंचायतों मे सार्वजनिक स्थानो पर बिना मास्क के घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध जुर्माना लगाने की कार्यवाही की जाये। मनरेगा के तहत् सभी जनपद पंचायत निर्धारित लक्ष्य अनुसार श्रम मूलक कार्य संचालित करते हुए नियोजित श्रमिक संख्या बढ़ाये जिससे लक्ष्य पूर्ति कि जा सकें। गोधन न्याय योजना के तहत् जिले में स्वावलंबी गौठान बनाने के लिए शासन से निर्धारित बिन्दुओं पर कार्यवाही करते हुए मार्च माह मे ही 55 स्वावलंबी गौठान बनाये जायें।

बैठक में अनुपस्थित रहने एवं निर्माण कार्यो में रुचि न लेने वाले ग्राम सचिव, ग्राम पंचायत नवापारा (रोगदा), पताड़ी,नकटीखार, पीडिया, जामपानी, ढ़ोढ़ातराई एवं सोल्वा को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। बैठक में श्री अशोक देवांगन, कार्यपालन अभियंता ग्रा. या. से. वि. श्री सुनील नायक, श्री आशीष देवांगन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सर्व जनपद पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी ग्रा. या. से. वि. उपयंत्री ग्रा. या. से. वि., सरपंच सचिव आदि उपस्थित थे।

Spread the word