December 24, 2024

पसान रेंज में हाथियों ने मचाया उत्पात, तोड़े मकान

कोरबा 22 मार्च। जिले के वनमंडल कटघोरा में हाथी समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हाथियों ने डिवीजन के पसान व केंदई जंगलों को अपना स्थायी बसेरा बन लिया है। काफी समय से यहां हाथियों की मौजूदगी बनी हुई है जो समय-समय पर रिहायशी क्षेत्रों में पहुंचते हैं तथा ग्रामीणों के मकान व फसलों को नुकसान पहुंचाते रहते हैं। हाथियों के उत्पात से क्षेत्र के ग्रामीण काफी हलाकान हैं और जान-माल के सुरक्षा की गुहार लगातार जिला प्रशासन व वन विभाग से लगा रहे हैं लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं मिल पा रहा है। हाथियों द्वारा लगातार फसलें रौंदे जाने व मकान तोड़ने का सिलसिला जारी है।

बीती रात 9 की संख्या में डिवीजन के पसान रेंज में अचानक पहुंचे हाथियों के दल ने बनिया, गाड़ागोड़ा, केंदईपारा व बीजाडांड में भारी उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने कई ग्रामीणों के फसल रौंद दिए तथा केंदईपारा व बीजाडांड में दो लोगों के मकान भी ढहा दिये। हाथियों के उत्पात से ग्रामीण काफी सहमे रहे। हाथियों के क्षेत्र में पहुंचने व उत्पात मचाए जाने की सूचना पर वन विभाग का अमला रात में मौके पर पहुंचा और हाथियों को खदेड़ने की कार्यवाही की। वन विभाग द्वारा खदेड़े जाने पर हाथियों ने जंगल का रूख किया तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। जिस समय हाथियों ने केंदईपारा व बीजाडांड में ग्रामीणों के मकान को निशाना बनाया, उस समय वहां कोई भी मौजूद नहीं था। हाथियों के आने की भनक लगते ही सभी सुरक्षित स्थानों पर चले गए थे। इससे पहले हाथियों के दल ने शनिवार की रात को पड़ोसी कोरिया जिले की ओर रूख किया था। हाथियों के कोरिया की ओर रूख करने से ग्रामीण कुछ राहत महसूस कर रहे थे लेकिन यह ज्यादा समय तक बरकरार नहीं रहा और रविवार की रात अचानक हाथियों का दल वापस लौटा और पसान रेंज में पहुंचने के साथ ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया। जिससे ग्रामीण फिर दहशतजदा हो गए।

Spread the word