December 24, 2024

आंधी तूफान बिगाड़ रही बिजली की सेहत , एई से बढ़ रही लोगों की नाराजगी 


न्यूज एक्शन । आंधी तूफान और बारिश से बिजली विभाग की सेहत बिगड़ रही है । मौसम परिवर्तन के साथ ही बिजली गुल हो जाती है । व्यवस्था सुधार में कई घंटे बीत जाते हैं । तब तक लोग गर्मी और उमस से परेशान रहते हैं । ऐसे में परेशान लोग वितरण कार्यालय पहुंचते हैं या फिर मोबाइल से अधिकारियों से संपर्क साध व्यवस्था सुधार की शिकायत करते हैं । मगर अधिकांश विभागीय अधिकारी फोन उठाना तक मुनासिब नहीं समझते । कुछ ऐसा ही हाल तुलसी नगर जोन के एई टीआर कोसरिया का है । लोगों का आरोप है साहब फोन नहीं उठाते । ऐसे लोगों की नाराजगी दिनों दिन बढ़ रही है । एक तरफ कलेक्टर सहित प्रशासनिक अमला विद्युत व्यवस्था सुधार का मोर्चा संभाले हुए है , वहीं एई का लापरवाहीपूर्ण रवैया बरकरार है ।

Spread the word