April 26, 2025

आइये मिलते हैं सिर पर सींग वाले इंसान से

लिआंग शियूझेन – दुनिया में लोग कभी-कभी अनोखे कारणों के चलते चर्चाओं में रहते हैं। यही कारण है इनके मशहूर होने का। इनका नाम लिआंग शियूझेन है और इनके सिर पर सींग निकला है। जी हाँ, यह सींग लिआंग शियूझेन को पहले नहीं था बल्कि यह धीरे-धीरे उनके सिर में निकला और देखते ही देखते काफी बड़ा हो गया। इस सींग को जिसने भी देखा उसके होश उड़ गए। लिआंग शियूझेन अपने सींग के चलते काफी समय तक सुर्ख़ियों का हिस्सा बनी रहीं। इस दौरान उन्होंने डॉक्टर्स को दिखाया तो डॉक्टर्स ने भी हैरानी जताई। लिआंग शियूझेन के सींग को देखने के बाद डॉक्टर्स ने इसे ट्यूमर बताया।

लिआंग शियूझेन का कहना है कि 7 साल से उनका मस्सा बढ़ रहा था और वह बढ़ते-बढ़ते सींग में बदल गया। उस मस्से के चलते लिआंग शियूझेन दिन-रात परेशान रहीं और सोने से लेकर कोई काम तक करने में उन्हें परेशानी होने लगी। फिलहाल ऐसी खबरें हैं कि लिआंग शियूझेन ने अपना वो सींग निकलवा लिया है।

Spread the word