December 23, 2024

कोयला कामगार 26 को करेंगे प्रदर्शन

कोरबा 24 मार्च। कृषि कानून व श्रम नीति के विरोध में 4 श्रमिक संगठनों द्वारा एसईसीएल कोरबा पूर्व सीजीएम कार्यालय, गेवरा व दीपका क्षेत्र में प्रदर्शन किया जाएगा। एसकेएमएस के कोरबा एरिया अध्यक्ष धर्माराव ने बताया कि सीजीएम कार्यालय के सामने 26 मार्च को प्रदर्शन होगा।

इस प्रदर्शन में एसकेएमएस, एचएमएस, एसईकेएमसी व केएसएस के कार्यकर्ता शामिल होंगे। अध्यक्ष दीपेश मिश्रा, राजू श्रीवास्तव, एसके प्रसाद, राजेश पांडेय, सुबोध सागर, मोहन सिंह प्रधान, रामनाथ कश्यप, संजीवराय, मोह्मद गफ्फार, नवीन सिंह, सुभाष, दिलीप सिंह, रविनंदन चक्रवर्ती, भागवत साहू, ए विश्वास, सुरेन्द्र मिश्रा, अनूप सरकार, ए आर जीनस, मनीष सिंह, रमेश परिहार, अशोक सिंह, राकेश सारथी, अमित गुप्ता अपने- अपने समर्थकों को लेकर पहुंचेंगे। गेवरा और दीपका में रेशमलाल यादव, दीपक उपाध्याय, गोपाल यादव, मनोज, सतीश सिंह के द्वारा बैठक लेकर रणनीति बनायी गई। कुसमुंडा में भी तीन श्रमिक संगठन 25 मार्च को प्रदर्शन करेंगे।

Spread the word