December 25, 2024

कोरोना: छत्तीसगढ़ में बुधवार को 2106 नए मरीज मिले, 28 मृत

रायपुर 24 मार्च। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों और कोरोना से मौत के आंकड़ें की रफ्तार लगातार तेजी से बढ़ती ही जा रही है। प्रदेश में आज फिर 2106. कोरोना के नये मरीज मिले हैं। वहीं 28 मरीज की कोरोना से पिछले 24 घंटे में मौत हुई है।

दुर्ग में सबसे ज्यादा 793 मरीज आज मिले हैं, वहीं राजधानी रायपुर में 573 और राजनांदगांव में 126 नये केस सामने आए हैं। जबकि कोरबा में आज कोरोना के 16 मरीज मिले हैं जिनमें
कटघोरा में 3, कोरबा शहर में आठ, पाली में तीन और पोड़ी उपरोड़ा में 2 मरीज चिन्हित किए गए है।

बता दें देशभर में कोरोना से मौत के आंकड़ों में छत्तीसगढ़ तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की वजह रायपुर और दुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित है।

Spread the word