December 23, 2024

कोरबा कालीबाड़ी समिति एस.ई.सी.एल. का चुनाव सम्पन्न

कोरबा 25 मार्च। कोरबा कालीबाड़ी समिति एस. ई. सी. एल. कोरबा के त्रिवर्षीय कार्यकाल वर्ष 2021-2023 के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री श्यामल मल्लिक के द्वारा निर्वाचन प्रकिर्या से सम्बंधित अधिसूचना एवं नियमावली जारी किया गया तथा नामांकन एवं नाम वापसी के पश्चात समिति के समस्त पदों पर निर्विरोध पदाधिकारियो का निर्वाचन संपन्न हुआ।

निर्वाचन उपरांत कोरबा कालीबाड़ी समिति के अध्यक्ष- श्री श्यामाशीष चटर्जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष -श्री डॉ आशीष पाल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष- श्री विजय कुमार सातरा, सचिव- श्री समीर चंद्र लोध, कोषाध्यक्ष- श्री सुकेश दलाल, उप कोषाध्यक्ष – श्री इंजी. तापस कुमार पाल, एवं सह सचिव- श्री प्रदीप सिकदार को उनके पदों पर निर्वाचित घोषित किया गया।

कोरबा कालीबाड़ी समिति एस. ई. सी. एल. कोरबा कार्य कारिणी सदस्य के रूप में श्रीमती सुजाता दत्ता, श्री अनिमेष गांगुली, श्री सुशांत कुमार मौलिक,श्री नीति विश्वास, श्री गौतम दास, एवं पी. एस. मन्ना को निर्वाचित घोषित किया गया तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री श्यामल मल्लिक के द्वारा समस्त निर्वाचित पदाधिकारियो निर्वाचन प्रमाण पत्र 23 मार्च 2021 को प्रदान किया गया। कोरबा कालीबाड़ी समिति एस. ई. सी. एल. कोरबा के इस प्रथम चुनाव में समिति के सदस्यों के द्वारा अपार उत्साह एवं स्नेहिल वातावरण में अपना अपना पक्ष प्रस्तुत किया गया तथा योग्य एवम कर्मठ प्रत्याशियो को चयनित किया गया।

कोरबा कालीबाड़ी समिति एस. ई. सी. एल. कोरबा के विभिन्न पदों पर चुनाव सम्पन्न कराने हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री श्यामल मल्लिक को वरिष्ठ सदस्य श्री रंजीत कर , श्री बी. बी. चक्रवर्ती, श्री प्रदीप मजूमदार, श्री जे. गिरी, सहायक चुनाव अधिकारी श्री मानस बोस, एवं श्री श्याम सुंदर अग्रवाल का विशेष योगदान रहा। आगामी दिनों में कोरबा कालीबाड़ी समिति का शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन कराए जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है।

Spread the word