December 23, 2024

ओवरटेक करते समय यात्री बस हुई दुर्घटनाग्रस्त

कोरबा 25 मार्च। जिले के पोड़ी उपरोड़ा थाना के जटगा चौकी अंतर्गत बजरंग नाला के पास यात्रियों से भरी बस ओवरटेक करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

जानकारी के अनुसार सवारियों से भरी बस जयश्री ट्रैवल्स सीजी 10 जी 0428 पेंड्रा से कोरबा के लिए आज रवाना हुई थी। 9.30 बजे लगभग बजरंग नाला के पास गजानन बस को ओवरटेक करते समय बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी । चालक अजय ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए बस को दुर्घटनाग्रस्त किया। वहीं बस में सवार यात्रियों को गंभीर रूप से चोटें आयी है, साथ में दो बकरे की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों का कहना है कि बस ड्राइवर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए गजानन बस को ओवरटेक के चक्कर में दुर्घटनाग्रस्त किया है। जटगा पुलिस चौकी को घटना की सूचना मिलने पर घटना स्थल पहुंचकर तत्काल गंभीर रूप से घायल यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल रवाना किया गया। वहीं चालक को गिरफ्तार कर मामले की विवेचना की जा रही है।

Spread the word