November 21, 2024

कोरोना विस्फोट: गुरुवार को छत्तीसगढ़ में 2419 नए मामले, कोरबा में 53 मिले

रायपुर 26 मार्च। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ते जा रहा है। बुधवार और गुरुवार रात के दरम्यान 24 घण्टे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2419 नए मामले सामने आये है।

जानकारी के अनुसार राज्य में गुरुवार को 557 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गए है, वही 14 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है । अब राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 13,318 है। दुर्ग में सबसे अधिक 913 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है, वहीं रायपुर में 550 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

इधर कोरबा जिले में इस दौरान 53 मरीज मिले हैं। कोरबा शहर के पुरानी बस्ती, दर्री रोड, बस स्टैंड कोरबा, बालको नगर, सी एस ई बी कॉलोनी, रानी रोड, पुराना बस स्टैंड सीतामढ़ी, आजाद नगर, सेक्टर 4 बालको, 15 ब्लॉक, कोरबा दरी रोड, एबी टाइप सी एस ई बी कॉलोनी, उड़िया बस्ती, तिलकेजा, एम पी नगर, एस बी आई कॉलोनी, कोरबा, सी एस ई बी कॉलोनी, धनवार पारा पोड़ी बहार 100 बेड कॉलोनी के अलावा पाली और पोड़ी उपरोड़ा में एक एक मरीज, कटघोरा में 16 मरीज और तीन कोरोना रोगी करतला में चिन्हित किए गए हैं।

Spread the word