न्याय दिलाने हेतु भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा कदम से कदम मिला कर राज्य की युवा पीढ़ी के साथ लड़ाई लड़ेगा – मो. न्याज नूर आरबी
पीएससी में व्याप्त अनियमितता के विरुद्ध राज्यपाल के नाम CSP कोरबा महोदय को सौंपा गया ज्ञापन
10 सूत्रीय मांगों को लेकर सौपा गया ज्ञापन
कोरबा- भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा कोरबा मंडल द्वारा कोरबा शहर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश साहू जी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में परीक्षा संबंधी विभिन्न अनियमितता सामने आ रही है। जिसके पश्चात भी आयोग द्वारा संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। अतः हम भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रदेश नेतृत्व के आवाहन में दिनांक 18/3/2021 से 20/3/2021 तक युवाओं के मध्य हस्ताक्षर अभियान चलाया तथा जिले के 15000 युवाओं तक पहुंचे। उन्होंने एक स्वर में हमारा समर्थन किया, जिसकी समस्त प्रति हम संकलन कर रहे हैं हमारे चरणबद्ध आंदोलन के दूसरे चरण में आप को ज्ञापन सौंपा जाना तय हुआ है। जिसमें हमारी निम्नलिखित 10 सूत्री मांगे है जिसमे विभिन्न मांगों का वर्णन किया गया है-
- छत्तीसगढ़ में दक्षिण पूर्वी मानसून से वर्षा करा देने वाले विशेषज्ञ का नाम सार्वजनिक किए जाए और उस पर कठोर कार्यवाही हो
- आयोग पर लगाए गए आरोपों की न्यायिक जांच कराई जाए रिपोर्ट के लिए समयसीमा निर्धारित हो
- आयोग में 2014 के बाद चली आ रही परिपाटी को फिर से लागू किया जाए जिसमें प्रत्येक संविधान दिवस के दिन आयोग का विज्ञापन जारी हो जाए अगले प्रीलिम्स से पहले हर हाल में पिछले वर्ष की नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण कर लिए जाएं।
- संविधान दिवस के दिन ही आयोग का पूरा कैलेंडर जारी कर दिया जाए
- उत्तर पुस्तिकाओं की कार्बन कॉपी प्रदान किया जाना अनिवार्य किया जाए
- सभी परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी किया जाना अनिवार्य किया जाए
- प्रत्येक जिले में एक अर्थात न्यूनतम 28 परीक्षा केंद्र की तत्काल घोषणा की जाए
- हर परीक्षा में माइनस मार्किंग है या नहीं इसे स्पष्ट रूप से प्रश्न पत्र के निर्देशन में भी लिखा जाए ताकि युवा भ्रम के शिकार ना हो
- एसआई परीक्षा एसीएफ रेंजर भर्ती परीक्षा व्यापम विधानसभा सभी भर्ती परीक्षाओं के लंबित विज्ञापनों को तत्काल पूरा किया जाए
- कांग्रेस सरकार अपने घोषणापत्र के वादे के अनुरूप बड़ी संख्या में शासकीय नौकरी के अवसर पैदा करें और समय सीमा के भीतर सभी नियुक्तियां पूरी करें इन दसों बिंदुओ के लिए प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर युवा मोर्चा कोरबा नगर मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा कोरबा नगर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश साहू जी को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ कार्यकर्ता मो. न्याज नूर आरबी, युवा मोर्चा कोरबा शहर मण्डल महामंत्री वैभव शर्मा, रमेश बरेठ, रामअवतार पटेल, राजा यादव भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।