December 23, 2024

अंतरक्षेत्रीय स्पर्धा दौड़ में उपविजेता रहे दीपक

कोरबा 28 मार्च। जल संसाधन विभाग की 17वीं राज्य स्तरीय अन्तरक्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बस्तर जोन के अन्तर्गत रुद्री धमतरी में किया गया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग के चार जोन बिलासपुर, सरगुजा, रायपुर एवं बस्तर के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

बिलासपुर जोन से कोरबा जिले के खिलाड़ी भी सम्मिलित हुए। इस प्रतियोगिता में बांकीमोंगरा निवासी एवं सिंचाई विभाग कटघोरा में पदस्थ दीपक कुमार खैरवार 100 व 200 मीटर दौड़ में उपविजेता रहे। बैडमिंटन में गिरधारी लाल खरिया, दिनेश यादव,शमहेंद्र घिर्रे व जगजीवन राम कुर्रे विजेता रहे। टेबल टेनिस में जेपी रैदास, पुरन चंद्रा, गिरधारी लाल खरिया विजेता रहे। शतरंज में एमएन अनंत, विष्णु विश्वकर्मा, एसडी पणिकर विजेता रहे। इस अवसर पर सेवानिवृत्त अनुविभागीय अधिकारी ए एम दास को छत्तीसगढ़ जल संसाधन स्पोर्ट्स क्लब को दिए गए योगदान के लिए विशेष सम्मान दिया गया।

Spread the word