November 21, 2024

शांति पूर्वक मनाई गई होली, उरगा- करतला पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रही

सुखदेव कैवर्त

बरपाली 30 मार्च। अबीर गुलाल रंगों आपसी भाईचारे का त्योहार होली बरपाली करतला क्षेत्र के सभी गांवों शांतिपूर्ण ढंग से मनाई गई। कोरोना काल के कारण शासन द्वारा बहुत चीजों पर प्रतिबंध लगाया गया था। रात्रि में गांव के बैगा या प्रमुख जनों द्वारा होलिका दहन की शुरुआत की।

होलिका दहन के बाद गांव के ग्रामीण होलिका के पास पहुंच कर प्रणाम कर उसकी परिक्रमा कर राख को अपने शरीर पर लगाये। लोगों मे मान्यता है कि होलिका की राख को इस दिवस लगाने से कई बीमारियां दूर होती है और शरीर में घाव एवं खुजली नही होती। उसके राख उस दिवस घर में रखा जाता है जो कई कामो मे काम आता है। तत्पश्चात लोग होली त्यौहार मनाना शुरू करते है जहाँ सभी एक दूसरे पर गुलाल लगाकर बधाई देने का काम गांव में घूम घूम कर गुलाल लगाकर बधाइयाँ देते है। कुछ जगहों पर रंगों की व्यवस्था रही जहां लोगों के ऊपर रंग डाल कर स्वागत किया गया एवं देशी मिष्ठान बडा भजिया खुरमी सलौनी ठेठरी अइरसा आदि व्यंजनों से मुंह मीठा कराया गया जो देर शाम तक चलती रही। वही गांव में ढोल नगाड़ों की ताल से गांव में घुम कर बधाइयां देते रहे। लोग शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाई उरगा एवं करतला पुलिस थानों द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। कुछ संवेदनशील एवं बडे गांवों में पुलिस एवं निजी कंपनियों के सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी लगाई गई थी जो चौकन्ने एवं सजग रहे। वही एक सौ वाहन एवं पेट्रोलिंग गाडियां सतत गस्त करती रही जहाँ शांतिपूर्ण ढंग से होली त्यौहार संपन्न होने से सभी ने खुशी जाहिर की। होली दिवस की संध्या पर कुछ जागरूक लोग अप्रिय घटना न हो इसकी भी टोह लेकर आम चर्चा करते रहे है एवं शांति रूप से होली त्यौहार निपटने पर खुशी जाहिर किया गया।

Spread the word