December 23, 2024

ससुराल जाना मंहगा पड़ा, लाखों की चपत

कोरबा 30 मार्च : सपरिवार ससुराल जाना एक व्यक्ति को महंगा पड़ा है. अज्ञात चोर उसके घर से अलमारी में रखे जेवरात व नगदी चोरी कर चम्पत हो गए। इस मामले की रिपोर्ट चन्द्रिका प्रसाद ने दर्री थाने में दर्ज कराई है।

प्रार्थी चन्द्रिका प्रसाद निवासी गोपालपुर ने पुलिस को बताया कि वह कल सहपरिवार होली मनाने अपने सुसराल ग्राम छुरी गया हुआ था. छुरी से लौटने पर देखा कि घर के अलमारी से अज्ञात कोई ने तक़रीबन 3 लाख रूपये के आभूषण पर हाथ साफ कर दिए है। प्राथी के रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरो के विरूद्ध धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।

Spread the word