December 23, 2024

कोरबा सी एस पी साहू ने परिवार से बिछड़े मासूम को पहुंचाया घर

कोरबा 30 मार्च। सोमवार 29 मार्च 2021 को होली पर्व के मद्देनजर सांप्रदायिक सौहार्द्र एवं लाइन आर्डर ड्यूटी के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू, कोरबा टाउन में लगातार कानून व्यवस्था एवं टाउन भ्रमण पर थे इस दौरान टीपी नगर कोरबा में एक 4-5 साल का बालक लावारिस हालत में घूमते फिरते मिला था। उक्त बालक परिजनों से बिछड़ने के कारण काफी परेशान था। बालक को चौकी सी एस ई बी लाकर घरेलू माहौल में पूछताछ करने पर अपना नाम पीयूष पाठक तथा रहने वाला अटल आवास का बताया।

बालक से पूछताछ के आधार पर क्षेत्र के समस्त अटल आवास में बालक के परिजनों की पतासाजी किया गया। इस दौरान बालक के परिजन मां श्रीमती विनीता पाठक पति छबीला उर्फ राहुल पाठक निवासी पंप हाउस अटल आवास कोरबा की मिली, जिसे बालक पीयूष पाठक उम्र 5 साल को सकुशल सुपुर्द किया गया है।

Spread the word