December 23, 2024

रोटरी क्लब कोरबा चलाएगा कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान

कोरबा 31 मार्च। रोटरी क्लब ऑफ कोरबा द्वारा कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में अपना योगदान देते हुए कोविड टीकाकरण जागरूकता अभियान प्रारंभ किया जा रहा है जो कि 1 अप्रेल से 10 अप्रेल तक चलेगा। इस अभियान में रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

टीकाकरण हेतु पुराने बस स्टेंड में MI स्टोर को केंद्र बनाया गया है जहाँ जाकर पंजीकरण कराया जा सकता है एवं रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीका लगवाया जाएगा। जिसका समय दोपहर 3 से 5 बजे निश्चित किया गया। ये जानकारी रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष पारस जैन द्वारा दी गयी।

Spread the word