December 23, 2024

एसईसीएल कुसमुण्डा के उत्खनन कार्यशाला में भीषण आग

कोरबा 31 मार्च : कुसमुण्डा खदान अंदर 3 नम्बर वर्कशाप के उत्खनन कार्यशाला में भीषण आग लगने की खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि यँहा रँखें डम्फर व अन्य मशीनों के पुराने टायरों में भयानक आग लगी है, जिसे बुझाने का प्रयास प्रबन्धन के द्वारा जारी है, जिला प्रसाशन की फायर ब्रिगेड भी मौके पर पंहुच रही है। आग लगने के कारणों का अभी पता नही चल पाया है।आग की सूचना मिलते ही कुसमुण्डा प्रबन्धन के अधिकारी मौके पर पँहुचे है। आग बुझाने सभी कवायद जारी है

Spread the word