December 23, 2024

जिला विपणन अधिकारी टिकेंद्र राठौर तत्काल प्रभाव से निलंबित

मुगेली 31 मार्च। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ के प्रबंध संचालक अंकित आनंद ने कलेक्टर मुुंगेली पी.एस एल्मा के अनुसंशा पर जिला विपणन अधिकारी (सहायक प्रबंधक) टिकेंद्र राठौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जिला विपणन अधिकारी (सहायक प्रबंधक) टिकेंद्र राठौर द्वारा बिना पूर्व सूचना के मुख्यालय से अनुपस्थित रहने, पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही तथा अनुशासनहीनता बरतने के फलस्वरूप, उन्हें छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ के सेवानियम 2007 की कंडिका 27 (1) के तहत् तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। निलम्बन अवधि में टिकेन्द्र राठौर (सहायक प्रबंधक) का मुख्यालय विपणन संघ मुख्यालय नवा रायपुर अटल नगर रहेगा।

राठौर को निलम्बन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता रहेगी। टिकेन्द्र राठौर सहायक प्रबंधक जिला विपणन अधिकारी, मुंगेली के निलंबन के कारण जिला विपणन अधिकारी, बिलासपुर को अपने कार्य के अतिरिक्त आगामी आदेश पर्यन्त जिला विपणन अधिकारी मुंगेली का कार्य सम्पादित करने हेतु आदेशित किया गया है।

Spread the word