December 23, 2024

न्यायिक कर्मचारी संघ के भवन का उद्घाटन जिला जज ने किया

कोरबा 31 मार्च। जिला एवं सत्र न्यायाधीश, राकेश बिहारी घोरे द्छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ के निवेदन पर न्यायालय परिसर में न्यायिक कर्मचारियों की यूनियन के सुचारू कार्य संपादन के लिए कर्मचारी यूनियन के द्वारा कार्यालय, कैंटीन एवं फोटोकापी की सुविधा जिला न्यायालय परिसर में संघ को उक्त भवन आबंटन किया गया था। इस भवन का उद्घाटन जिला जज ने फीता काटकर किया।

मुख्य अतिथि राकेश बिहारी घोरे, जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरबा, विशिष्ट अतिथि श्री प्रवीण कुमार प्रधान, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश कोरबा एवं अध्यक्षता दिनेश टेंगवार, अध्यक्ष, न्यायिक कर्मचारी संघ कोरबा, एवं न्यायिक कर्मचारीगण की गरिमामयी उपस्थिति में कोरोना महामारी के समय शासन के जारी दिशा निर्देश में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये सीमित व्यक्ति की उपस्थिति में कार्यालय छ0ग0 न्यायिक कर्मचारी संघ के कार्यालय भवन, कैंटीन एवं फोटोकापी/टायपिंग कक्ष का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय द्वारा किया गया। इस अवसर पर तरूण ओग्रे, श शैलेन्द्र अनंत, देवव्रत सिंह ठाकुर, मनीष कश्यप, बालकृष्ण पटेल, रविश देवांगन, देवसिंह श्रीनिवास नागफासे, देव सिंह, अशोक बेक उपस्थित थे।

Spread the word