December 23, 2024

प्रदेश के स्वास्थ मंत्री टी एस सिंहदेव के गृह जिले में आज कोरोना ने शतक बनाया

अम्बिकापुर 31 मार्च। प्रदेश के स्वास्थ मंत्री टी एस सिंहदेव के गृह जिले में कोरोना ने आज शतक बना लिया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सरगुजा अंबिकापुर जिला सर्विलेंस अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले में कुल 100 मरीजों की पुष्टि हुई। आज पाए गए नए कोरोना मरीजों के स्थल व सूची देखें।
देखें किस ब्लॉक से कितने मरीज मिले :-

अम्बिकापुर = 41मरीज़ , लखनपुर = 02 मरीज़ , बतौली = 23 मरीज़ , लुण्ड्रा = 03 मरीज़ , मैनपाट = 12 मरीज़ , सीतापुर = 18 मरीज़, उदयपुर = 01 मरीज़ कुल= 100 मरीज़

Spread the word