December 23, 2024

कोरोना का कहर: कोरबा में दो वर्षीय बालक और एक सीए सहित 76 संक्रमित

कोरबा 31 मार्च। प्रदेश में रायपुर और दुर्ग इन दिनों कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित हैं। कोरबा जिला भी इससे अछूता नहीं है। यहां इस साल प्रारंभिक दौर में ही कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को जहां 108 संक्रमित पाए गए, वहीं बुधवार को 76 संक्रमितों के साथ कुछ कमी दर्ज की गई। कोरबा विकासखंड के शहरी इलाके ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। यहाँ 2 वर्षीय बालक सहित एक सीए की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है।

आंकड़ों पर गौर करें तो बुधवार की मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक करतला ब्लाक से 4, कटघोरा ब्लॉक की ग्रामीण क्षेत्र से 9 व शहरी क्षेत्र से 12, कोरबा ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से 2 जबकि शहरी क्षेत्र से सर्वाधिक 43 संक्रमित मिले हैं। इसी तरह पाली ब्लॉक में 4 व पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक में 2 संक्रमित पाए गए हैं। जिले भर की रिपोर्ट के मुताबिक संक्रमितों में सबसे कम उम्र का 2 वर्षीय बालक भी शामिल है।

Spread the word