January 10, 2025

ठंडक देने वाले सामानों की पूछ.परख बढ़ी

कोरबा 1 अप्रैल। शीतलता की अनुभूति कराने वाले सामानों की पूछ-परख तापमान का पारा चढ़़ने के साथ क्षेत्र में शुरू हो गई है। शिवरीनारायण के साथ-साथ प्रगति नगर और अन्य इलाकों से तरबूज की खेप का कोरबा शहर में पहुंचना जारी है। खुले बाजार में इसके भाव आसमान पर है। जबकि टक्कर देने के लिए शॉपिंग मॉल में इनकी दरें फि लहाल जमीन पर ही है। गर्मी के लिहाज से और भी सामानों की बिक्री बेहतर बनी हुई है। इसके अलावा बाजार में खीरा, ककड़ी, खरबूजे की आवक बढ़ गई है। लोगों द्वारा शरीर को ठंडकता प्रदान करने इसकी खरीदारी की जा रही है। साथ ही बाजारों में शीतल पेय पदार्थों की दुकानें जगह-जगह लग गई है। गन्ना रस की दुकानों में लोगों की भीड़ दोपहर व शाम के वक्त देखी जा रही है। बढ़ते तापमान को देखते हुए लोग घरों में दुबके हुए हैं। आवश्यक कार्य होने पर ही दिन में घर से बाहर निकल रहे हैं। अधिकतर लोग शाम के समय ही बाजार जाना उचित समझ रहे हैं। गर्मी बढऩे से कूलर, पंखें, फ्रीज, एसी की भी डिमांड बढ़ गई है। कोरोना कालखंड में पिछली बार उक्त सामानों के उत्पादकों को काफी नुकसान झेलना पड़ा था। अब जाकर वे राहत की स्थिति में हैं।

Spread the word