December 27, 2024

स्टार लगा कर सविता दास को उप पुलिस अधीक्षक पद पर दी गई पदोन्नति

रायपुर 1 अप्रेल। गुरुवार 1 अप्रैल को रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव IPS. के नेतृत्व में उप पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल द्धारा सविता दास वैष्णव को उप पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नति होने पर स्टार लगा कर यादव ने बधाई देते हुए उन्हें पदभार ग्रहण कराया, वही तारकेश्वर पटेल ने भी बधाई दी आपको बता दें कि सविता दास वैष्णव को छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर के आदेश द्वारा 2017 से वरिष्ठता देते हुए उप पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नति 25 मार्च 2021 को निरीक्षक संवर्ग से उप पुलिस अधीक्षक संवर्ग में पदोन्नत किया गया था !

आज 1 अप्रैल को रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव IPS. की उपस्थिति में सविता दास वैष्णव को उप पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत करते हुए स्टार लगा कर उन्हें विधिवत पदभार ग्रहण कराया, पदभार ग्रहण करने के बाद उन्हें विभाग के सभी लोगों ने सविता दास वैष्णव को बधाई दी साथ-साथ सविता दास वैष्णव ने भी सभी का धंयवाद किया और उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा जो भी जवाबदारी दी जाएगी उसे मैं बखूबी निभाने के लिए तैयार हूँ ।

Spread the word