December 23, 2024

लोनर हाथी ने सेमरहा में उत्पात मचाते तीन घरों को पहुंचाया नुकसान

कोरबा 2 अप्रैल। जिले के पसान रेंज में 13 हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है। इस दल में एक खतरनाक लोनर हाथी भी शामिल है जो गुरुवार की रात रेंज के सेमरहा बस्ती में पहुंचकर भारी उत्पात मचाया। इस दौरान लोनर ने गांव के अंतिम छोर पर स्थित तीन घरों को निशाना बनाया और उसे काफी नुकसान पहुंचाया जिससे मकान मालिकों को हजारों रुपए का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।

जिस समय हाथियों ने यहां हमला किया घर में मकान मालिक व उसका परिवार गहरी नींद में सो रहा था। हाथी के आने की आहट सुनकर वे जागे और किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई तथा वन विभाग को सूचित किया। जिस पर वन अमला रात में ही हाथी मित्र दल के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे और उत्पात मचा रहे लोनर को खदेड़ने की कार्यवाही की। वन अमले द्वारा खदेड़े जाने पर लोनर ने जंगल का रूख किया तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इससे पहले लोग हाथी के डर से रतजगा करते रहे। पसान रेंज में हाथियों के लगातार उत्पात जारी रहने से यहां के लोग काफी हलाकान हैं। क्षेत्र में उत्पात मचा रहे हाथियों को खदेड़ने के लिए वन विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही है। वन विभाग ने इस प्रयास में पश्चिम बंगाल की प्रशिक्षित हुल्ला पार्टी को भी बुलाया था लेकिन यह पाटी्र भी कुछ दिनों तक हाथियों को खदेड़ने का प्रयास करने के बाद नतमस्तक हो गए और वापस अपने गृह प्रदेश चले गए। अब वन विभाग का अमला सीमित संसाधनों के सहारे हाथियों से जंग लड़ रहा है। हाथियों को खदेड़़ने के बाद हाथी कुछ दूर आगे जाता है फिर वापस लौटकर बस्ती में पहुंच जाता है और लोगों के घरों व फसल को हानि पहुंचाते हैं।

Spread the word