November 23, 2024

कुत्तों के हमले से चीतल की मौत

कोरबा 2 अप्रैल। वनमंडल कटघोरा के वन परिक्षेत्र कटघोरा अंतर्गत अगारखार दर्री बस्ती में जंगल से भटककर पहुंचे एक चीतल पर बीती रात कुत्तों ने हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में घायल चीतल की मौत हो गई।

आज सुबह चीतल के शव को यहां के लोगों ने देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिस पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और चीतल के लाश को बरामद करने के साथ ही पोस्टमार्टम की कार्यवाही संपन्न करायी। तत्पश्चात् वन विभाग व लोगों की मौजूदगी में उसका कफन-दफन कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि गर्मी बढ़ने के साथ ही वन्य प्राणी जंगल से बाहर निकलकर पानी व अन्य की तलाश में रिहायशी क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं जिससे उनके जीवन पर संकट भी उत्पन्न हो रहा है। वहीं खूंखार जानवरों के आने से लोगों की परेशानी भी बढ़ रही है।

Spread the word