December 23, 2024

कोरबा: फिर डराने लगा कोरोना का कहर, खतरे की जद में आया शहर

कोरबा 2 अप्रैल। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक बार फिर तेजी से बढ़ी है और आज कुल 112 नए संक्रमित दर्ज हुए हैं। संक्रमितों में राजस्व निरीक्षक, भाजपा नेता, जे सी आई का पूर्व अध्यक्ष, मोबाइल दुकान का संचालक, बैंक कर्मी भी शामिल हैं।

प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक करतला ब्लाक में 3, कटघोरा ग्रामीण क्षेत्र से 20, कटघोरा शहरी क्षेत्र से 10, कोरबा ग्रामीण क्षेत्र से 1, कोरबा शहरी क्षेत्र से 68, पाली ब्लाक से 8 एवं पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक से 2 संक्रमित मिले हैं। कोरबा ब्लाक में अकेले रविशंकर शुक्ल नगर से 15 संक्रमित मिले हैं। निकटतम दादर वार्ड 31 से 4 लोग पॉजीटिव आए हैं। बालको नगर क्षेत्र की आवासीय कालोनियों के अलावा वहां परसाभाठा, भदरापारा, हाउसिंग बोर्ड, आजाद नगर, इंदिरा मार्केट, कैलाश नगर से कुल 18 संक्रमित दर्ज हुए हैं। कोरबा ब्लाक के ढोढ़ीपारा, दुरपारोड, फॉरेस्ट कालोनी, एम पी नगर, आई टी आई रामपुर, लालूराम कालोनी, एसबीएस कालोनी एसईसीएल, न्यू अमरैय्यापारा, सीएसईबी कोरबा पूर्व कालोनी, ग्राम पताढ़ी वार्ड 4, पथर्रीपारा, आरपी नगर, रानी रोड, राताखार, साडा कालोनी, संजय नगर, तुलसीनगर से संक्रमित मिले हैं।

कटघोरा ब्लाक के गरूण नगर दीपका, दीपका कालोनी से मरीजों की संख्या बढ़ी है। ब्लाक के अमरपुर बगदेवा, नर्मदा विहार, कावेरी विहार, बलगी कालोनी, बांकीमोंगरा वार्ड 51, आफिसर कालोनी, प्रगतिनगर, गेवरा बस्ती आदर्शनगर, ज्योति नगर, लाटा जमनीपाली, आजाद चौक दीपका, दीपकाकालोनी, ऊर्जानगर, करतला ब्लाक के बरपाली, सरगबुंदिया, पाली ब्लाक के ग्राम झाबर वार्ड 7, वार्ड 3, वार्ड 11, ग्राम रलिया, रजकम्मा, हरदीबाजार, विजय बैंक पाली, पोड़ी-उपरोड़ा ब्लाक के ग्राम रामपुर से ये सभी संक्रमित मिले हैं।

कई इलाके माइक्रो कन्टेनमेंट जोन की ओर अग्रसर

जिले के कई इलाकों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर माइक्रो कन्टेनमेंट जोन बनने के आसार बढ़े हैं। कोयलांचल में दीपका व कुसमुंडा क्षेत्र की आवासीय कालोनियों, बालको के विभिन्न सेक्टर व क्षेत्रों के साथ-साथ रविशंकर शुक्ल नगर सर्वाधिक प्रभावित हैं।

Spread the word