November 22, 2024

मंहगा पड़ा विवाह: देना पड़ गया भारी जुर्माना, कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन किया

कोरबा 3 अप्रैल । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कोरबा द्वारा कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोके जाने हेतु प्रसारित आदेश के परिपालन में एसडीएम कटघोरा के निर्देश पर दीपका क्षेत्र में सार्वजनिक रूप से आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन पर तहसीलदार दीपका शशिभूषण सोनी के द्वारा कोरोना गाइडलाइंस के पालन किए जाने हेतु सख्त हिदायत देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क के उल्लंघन एवं अनधिकृत भीड़ को बढ़ाने की एवज में ₹12500 जुर्माना अधिरोपित किया गया।

आयोजक हरनारायण जायसवाल के द्वारा जुर्माना की राशि अदायगी करते हुए सभी गाइडलाइंस के पालन किए जाने हेतु आगे से तैयार रहने अवगत कराया गया। वैवाहिक कार्यक्रम के शुभ अवसर पर सभी गाइडलाइंस का पालन करते हुए ही कार्यक्रम आयोजित हो तहसीलदार दीपका के द्वारा सभी को समझाइश दी गई। मौके पर नगर पालिका दीपका के स्वच्छता निरीक्षक सचिंद्र थवाईत सहित मीडिया कर्मी भी उपस्थित रहे। इसके अलावा आज दिन में चलानी कार्यवाही में 16000 रुपये जुर्माना किया गया है। प्रशासन के इस सख्त कार्यवाही से दीपका में सभी गाइडलाइन्स का पालन देर से ही सही लेकिन कर रहे है।

Spread the word