September 20, 2024

जोरो पर अवैध उगाही , आखिर किसकी जेब में जा रही वसूली का पैसा ?

 News action b(editor)कोरबा । औद्योगिक नगरी कोरबा में इन दिनों वाहन चालकों से अवैध उगाही जोरों पर है। दोपहिया, तीन पहिया , चार पहिया से लेकर 22 चक्का वाहनों तक के चालकों से बेजा वसूली की जा रही है। शहर में इस अवैध उगाही की चर्चा जोरों पर है। जनचर्चा की मानें तो छोटी से लेकर बड़ी गाड़ियों के प्रति वाहन 500-1000 रूपए रेट तय है। जनचर्चा की मानें तो आखिर किसके इशारे पर यह वसूली हो रही है यह तो स्पष्ट नहीं है ,लेकिन चर्चा इस बात की है कि वसूली लगे लोग बताते है कि ऊपर के आदेश पर वसूली कर रहे है। आखिर इस ऊपर की पहुंच कहां तक है ?इस अवैध वसूली का मुख्य पात्र कौन है? यह बड़ा सवाल है। मुख्य पात्र चाहे कोई भी हो लेकिन वाहन चालक बेजा वसूली से परेशान हो चले है। कभी भी इसका साइड इफेक्ट देखने को मिल सकता है। बढ़ते जा रहे अवैध उगाही से प्रतीत भी ऐसा ही हो रहा है कि चालक लामबंद होकर इसका विरोध जता सकते हैं । सबसे ज्यादा परेशानी तो इस बात है कि वाहन के कागजात दुरुस्त होने के बाद भी तय रेट से पैसे वसूल लिए जा रहे हैं ।

Spread the word