December 24, 2024

CORONA UPDATE : कोरोना ने छीन ली 31 लोगों की जिंदगी, आज मिले 5818 मरीज

रायपुर : प्रदेश में कोरोना ने आज सभी रिकार्ड तोड़ दिए है। अलग अलग जिलों से आज 5818 मरीज सामने आये है। वही 31 लोगों ने इस वायरस के संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया है। स्वास्थ्य विभाग से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 1172 कोरोना मरीज स्वस्थ्य हुए है। आज मिले मरीजों के बाद राज्य में अब एक्टिव केस 36 हजार 312 हो गया है। रायपुर में 1405 मरीज आज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 964 नये केस आये हैं।

Spread the word