बीजापुर नक्सल हमले पर पीएम मोदी ने कहा… नक्सलियों को मिलेगा जवाब
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर के तर्रेम में नक्सलियों ने एम्बुश लगाकर बड़े हमले को अंजाम दिया है। माओवादियों ने सप्ताहभर के भीतर दूसरा बड़ा हमला किया है, जिसमें अब तक 22 जवानों के शहीद होने की खबर सामने आ रही है।
ग्राउंड जीरो से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को माओवादी हमले में अब तक 22 जवानों की शहादत की खबर सामने आई है। घायल जवानों को उपचार के लिए अस्पतालों में दाखिल कर दिया गया है, वहीं अभी भी सुरक्षा बल के जवान सर्चिंग पर लगे हुए हैं। इस मुठभेड़ में दर्जनभर माओवादियों के ढ़ेर होने की जानकारी मिल रही है, हालांकि नक्सलियों ने इस बात को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है।
बीजापुर में माओवादियों के इस घिनौने करतुत को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि जवानों की शहादत से उनका मन दुःखी है, लेकिन माओवादियों को इसके लिए माफ नहीं किया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि माओवादियों के इस हमले का जवाब उन्हें जरुर मिलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि जैसी जरुरत है, वैसा ही जवाब माओवादियों को मिलेगा।