November 7, 2024

पसान रेंज में हाथियों का बढ़ा उत्पात, तोड़े आधा दर्जन मकान

कोरबा 4 अप्रैल। जिले के कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज में हाथियों का उत्पात थमने के बजाए और भी बड़ता जा रहा है। यहां 13 की संख्या में काफी दिनों से घुम रहे हाथियों ने शनिवार की रात रेंज के दो गांवों में एक बार फिर भारी उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने ग्राम जलके व सेमहरा में आधा दर्जन ग्रामीणों के मकान तोड़ दिये। हाथियों का उत्पात पूरे रात भर जारी रहा।

इस दौरान ग्रामीण पूरी तरह सहमे रहे और मारे डर के रतजगा करते रहे। सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला रात में मौके पर पहुंचा और हाथियों को खदेड़ने की कवायद शुरू की। वन अमले द्वारा खदेड़े जाने पर हाथी जंगल की ओर भाग निकले। तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और चैन से सो कर अपनी नींद को पूरा किया। जानकारी के अनुसार पसान रेंज में 13 हाथियों का दल डेरा डाले हुए है। इस दल में शामिल 12 हाथी शनिवार की रात रेंज के ग्राम सेमहरा पहुंच गए और वहां पहुंचते ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान हाथियों ने दो ग्रामीणों के मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिये तथा वहां रखे धानए चावल व अन्य सामाग्रियों को चट कर दिया। जिस समय हाथियों ने यहां ग्रामीणों के मकान को निशाने पर लिया उस समय मकान मालिक व उसके परिवार सो रहे थे। हाथियों की चिंघाड़ व आहट सूनकर जागे और मकान के एक हिस्से में छिपकर अपनी जान बचाई और वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला तत्काल मौके पर पहुंचा और मशाल जलाकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा। हाथियों का उत्पात रातभर चला। इस दौरान सेमहरा गांव की गलियां वन्यप्राणी की चिंघाड़ से गुंजता रहा। रेंज के ही सूखा बहरा में घूम रहे उत्पाती दंतैल भी शनिवार को ग्राम जलके पहुंच गए। दंतैल ने भी यहां भारी उत्पात मचाया। इस दौरान उसने 4 ग्रामीणों के मकान तोड़ दिये। उत्पाती दंतैल के जलके पहुंचने और ग्रामीणों के मकान को क्षतिग्रस्त किये जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी वहां पहुंचे और उत्पात मचा रहे दंतैल को किसी तरह काबू किया और जंगल की ओर खदेड़ा। वन विभाग के स्टाफ को इसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Spread the word