December 23, 2024

बाबा पान मसाला दुकान में सेंधमारी, हजारों का सामान पार

कोरबा 4 अप्रैल। रामपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत चोरों की सक्रियता बढ़ी हुई है। एक दुकान में सेंध लगाने के साथ चोर-उच्चक्कों ने कई हजार का सामान पार कर दिया। आज सुबह इस बारे में जानकारी होने पर संचालक ने पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई।

जानकारी के अनुसार महानदी काम्पलेक्स के पास रवि स्वीट्स के बगल से कांशीनगर को जाने वाले रास्ते में यह घटना हुई। सचिन कुमार नामक युवक इस क्षेत्र में बाबा पान मसाला दुकान का संचालन करता है। पिछली रात 9 बजे दुकान बंद कर वह अपने घर चला गया। अगला दिवस कैसा होगा, इस बारे में उसने कोई कल्पना नहीं की थी। आज सुबह मौके पर पहुंचने पर सचिन हैरान रह गया जब उसने दुकान के एक हिस्से में सेंध लगी देखी। भीतर का जायजा लेने पर पाया गया कि कई सामान यहां से नदारद हैं। इनका आंकलन सात हजार से ज्यादा में किया गया। सचिन के द्वारा घटना के संबंध में रामपुर पुलिस को अवगत कराया गया है और मामले की शिकायत की गई। उक्तानुसार पुलिस इस दिशा में कार्रवाई करेगी।

Spread the word