December 23, 2024

आश्वासन के बाद भी टैंकर से जलापूर्ति नहीं

कोरबा 4 अप्रैल। गर्मी का मौसम शुरू होते ही हरदीबाजार भांठापारा क्षेत्र में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। यहां के नागरिकों ने जनपद सदस्य अनिल टंडन के नेतृत्व में दीपका एसईसीएल के अधिकारियों से मुलाकात कर टैंकर से जलापूर्ति करने की मांग की थी।आश्वासन दिया गया था कि एक सप्ताह के भीतर टैंकर से जलापूर्ति कर दी जाएगी। लेकिन 15 दिन गुजर जाने के बाद भी अब तक जलापूर्ति शुरू नहीं हुआ है। नागरिकों का कहना है कि खदान क्षेत्र होने के कारण जलस्तर नीचे चला जाता है। हेंडपंप से काफी कम पानी आता है। खदान खोलने से पहले अधिकारियों ने बड़े-बड़े वादे किसानों से किये थे। लेकिन खदान खुलने के बाद वे इस दिशा में गंभीर दिखाई नहीं दे रहे हैं। नागरिकों में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कभी भी दीपका कार्यालय का घेराव हो सकता है।

Spread the word